आजमगढ़ news-केएन सिंह महिला महाविद्यालय व सेंटजेवियर्स जीयनपुर पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

– स्वतंत्रता दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम
सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कस्बे में स्थित के एन सिंह महिला महाविद्यालय पर स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉ सर्वेंद्र बहादुर सिंह व विद्यालय के प्राचार्य डॉ गोविंद तिवारी ने ध्वजारोहण कर विद्यालय पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इस दौरान विद्यालय पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वही सेंट जेवियर्स विद्यालय जीयनपुर पर भाजपा नेता संतोष सिंह टीपू व विद्यालय के डायरेक्टर संजय पाठक व प्राचार्य संजय राय विद्यालय पर ध्वजारोहण किया वही विद्यालय पर धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई वही बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति राष्ट्रीय गीत व देश के शहीदों को नमन कर उनकी वीरता पर एक से बढ़कर एक नाटक व कार्यक्रम प्रस्तुत कर मौजूद सभी लोगों का मन मोह लिया विद्यालय के डायरेक्टर संजय पाठक ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला व छात्र-छात्राओं को देश की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई विद्यालय के प्राचार्य संजय राय ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कृत किया वहीं विद्यालय पर देश के लिए बलिदानियों के परिजनों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस दौरान विद्यालय के शिक्षक पवन सिंह, डॉ मंजू श्रीवास्तव ,रोहित निगम, माज अहमद, जागृति सिंह ,सुलेखा पाठक ,रमाकांत मिश्रा, आलोक राय हिमांगी अस्थाना ,सचिन मौर्य आदि शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्रा मौजूद रहे।