स्वतंत्र भारत फरिहा से पंकज पांडे की रिपोर्ट
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के श्री यशोदा लाल मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़ागांव के प्रधानाचार्य अमल किशोर सिंह द्वारा बच्चों से जबरदस्ती घास साफ कराया जा रहा था। बच्चों के विरोध करने पर प्रधानाचार्य द्वारा गाली देते हुए मारपीट कर विद्यालय से भगा दिया गया, इसके बाद पीड़ित बच्चा अवसाद की स्थिति में है। यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि पीड़ित बच्चे की गार्जियन अभिभावक ने लिखित शिकायत जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक से अपने शिकायती पत्र में कहा है, पीड़ित बच्चे ने बताया कि प्रधानाचार्य कभी भी समय से स्कूल नहीं आते हैं, और हमेशा समय से पहले चले जाते हैं, छात्र के मुताबिक शिक्षा के मंदिर में मांसाहार और शराब का भी सेवन करते हैं। छात्र के अभिभावक ने कहा कि इनके अनैतिक कार्यों से बच्चों के साथ-साथ प्रबंधक और शिक्षक भी परेशान रहते हैं। प्रबंधक चंद्रभान मिश्रा से पूछने पर उन्होंने कहा कि उनके घटिया कार्यों की हम निंदा करते हैं। विद्यालय में ऐसा नहीं होना चाहिए था। वही प्रधानाचार्य अमल किशोर सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत सभी बच्चों से सफाई करने के लिए कहा गया था, किसी एक बच्चे के साथ ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था।