– जीयनपुर कोतवाली पर कोतवाल ने ध्वजारोहण कर देश की एकता अखंडता की दिलाई शपथ
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील पर उप जिलाधिकारी सगड़ी ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर देश की एकता अखंडता की दिलाई शपथ वही जीवनपुर कोतवाल ने ध्वजारोहणकर जवानों को दिलाई देश की एकता खंडात की शपथ सगड़ी तहसील पर स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम। जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस पर मंगलवार की सुबह 10ः15 बजें सगड़ी तहसील पर उप जिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने ध्वजारोहण किया वही तहसील पर कस्तूरबा उच्च प्राथमिक विद्यालय जीयनपुर के छात्र-छात्राओं ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोहन लिया वहीं उप जिला अधिकारी ने देश के लिए सकरी तहसील क्षेत्र के बलिदानों के परिजनों को अंगवस्त्रम व भारत माता की प्रतिमा देकर सम्मानित किया वही बच्चों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत व कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम का संचालन हरकेश मिश्रा ने किया इस दौरान सगड़ी विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल न्यायिक उप जिलाधिकारी राजकुमार बैठा नायब तहसीलदार माधवेंद्र प्रताप सिंह व शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित दर्जनों की संख्या में तहसील के कर्मचारी मौजूद है वहीं जीवनपुर कोतवाली पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने ध्वजारोहणकर जीयनपुर थाने पर तैनात पुलिस के जवानों को देश की एकता अखंडता की शपथ दिलाई वही स्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को अंगवस्त्रम प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस दौरान अपराध निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी जीयनपुर एसएसआई देवेंद्र सिंह एसआई शंकर यादव रामगोपाल त्यागी मायापति पांडेय सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद है।