– आवाज बनी चर्चा का विषय हिली खिड़कियां सहमे लोग
सगड़ी, आजमगढ़। जनपद में बुधवार की सुबह लगभग 10ः20 बजे पर अचानक आसमान में बहुत तेज धमाके की आवाज सुनाई दी । यह आवाज इतना तेज थी कि लोग अपने-अपने दुकानों व घरों को छोड़ कर बाहर निकल गए। लोगों ने बताया कि जैसे मानों छत पर कुछ आकर गिरा है । धमाके की आवाज से ही कुछ दुकानों के शीशे हिल गए, मगर इसका सटीक पता नहीं चला कि कहां से आवाज आयी । पहले तो लोग गैस सिलेंडर फटने , डंपर का टायर फटने , बिजली का ट्रांसफार्मर दगने आदि के कयास लगा रहे थे , वहीं कुछ लोग इसे वायुमंडलीय दबाव का विस्फोट बता रहे हैं पहले लोगों को विश्वास नहीं हुआ , लेकिन जब सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी हुई कि आजमगढ़ शहर, जीयनपुर,अजमतगढ़, कंधरापुर, भदुली बुदैठा , चांदपुर पटवध , बिलरियागंज, मुबारकपुर सहित जनपद के विभिन्न हिस्सों में यह आवाज सुनाई दी , तब धमाके की चर्चा ने जोर पकड़ लिया । मगर अभी तक इसकी सटीक जानकारी नहीं हो पाएगी आवाज कहां से आई और क्या विस्फोट हुआ है कि सटीक जानकारी नहीं मिल पाई वहीं लोग आपस में आवाज को लेकर भांति-भांति की चर्चा करते रहे। बताते चलें कि ठीक इसी तरह 21 जून 2023 को ठीक इसी तरह आसमान में धमाका हुआ था।यह धमाका करीब 25 किमी के दायरे में हुआ था । इस धमाके के बारे जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने किसी भी तरह की जानकारी होने से इनकार कर दिया था । वहीं दोनों धमाकों के समय आसमान में हवाई जहाज दिखाई देने को लेकर उत्सुक रहे।पर कहीं कोई घटना दुर्घटना की जानकारी सामने नहीं आई। बुधवार की सुबह 10ः20 पर इस प्रकार से तेज आवाज की आपस में लोग तरह-तरह की चर्चा करते रहे और एक दूसरे से जानने में कहां क्या हुआ मशहूर रहे वही सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे से जानकारी व चर्चा करने में लोग व्यस्त रहे प्रशासन भी आवाज का कारण जानने में लग रहा आसमान में उल्का पिंड टूटने के कारण ऐसी आवाज हो सकती है परंतु सटीक जानकारी अभी तक कोई नहीं लगा पाया है और कयासों का दौर जारी है ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.