आजमगढ़ news-77 वे स्वतंत्रता दिवस पर एमए मॉडर्न पब्लिक स्कूल कंजरा दिलशादपुर में निकाली गयी तिरंगा झांकी

– स्वतंत्रता दिवस पर झांकी देख देश भक्ति से हुए ओतप्रोत बाजार के लोग
सगड़ी, आजमगढ़। मंगलवार को 77 वे स्वतंत्रता दिवस पर एमए मॉडर्न पब्लिक स्कूल कंजरा दिलशाद पुर के छात्र-छात्राओं ने हाथी-घोड़े के साथ तिरंगा यात्रा निकाली । वही बच्चों के द्वारा क्षेत्र में तिरंगा झांकी देखकर बाजार के लोग झूम उठे। इस दौरान बच्चों ने मनमोहक झांकी प्रस्तुत किया एवं विद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस पर गीत संगीत प्रस्तुत किए एंव हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत करते हुए कस्बा बाजार का भ्रमण कर विद्यालय पर झांकी का समापन हुआ जिसमें लक्ष्मी बाई का किरदार मिस्बा फातिमा महाराणा प्रताप सलमान शाह ने प्रस्तुत किया वही प्रभात फेरी शिवांगी यादव , आकांक्षा यादव, फरहीन बानो , हिना बानो, महाराणा प्रताप सिंह व महेश इत्यादि छात्रों ने मिलकर निकाला वहीं विद्यालय के प्रबंधक इरशाद अहमद ने स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण कर विद्यालय व क्षेत्र वासियों को बधाई दी। इस दौरान प्रबंधक इरशाद अहमद, प्रधानाचार्य कुंज बिहारी मौर्य, अध्यापक शिव शृंगार पांडे, संजय, विजय शर्मा, अनुज, विजय तिवारी, रीशा सिंह, पूजा इत्यादि मौजूद रहे ।