सगड़ी, आजमगढ़। आजमतगढ़ जनपद की निवासी युवती को संविदा पर फार्मासिस्ट के रूप में तैनात राहुल राय पुत्र रविंद्र राय निवासी दुधरा पोस्ट बनियाबारी थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर जीयनपुर कस्बा के जामेतुल बनात नगर में कमरा लेकर महीनों तक शादी का झांसा देकर रहा वही युवती ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि दूर का रिश्तेदार बताकर राहुल और राहुल के मित्र ऋषि तिवारी पुत्र कपिल तिवारी निवासी कर्री खलीलाबाद और उसकी माता सुशीला राय व पिता रविंद्र राय ने 7 जुलाई को युवती की गोद भराई की इस दौरान युवती के परिजनों ने दो लाख नगद तीन अंगूठी व सोने की चैन भी दिया वही 9 जुलाई को राहुल अपने घर खलीलाबाद लेकर गया जहां शादी का झांसा देकर युवती के साथ जबरदस्ती कई बार दुष्कर्म किया वही 16 को घर छोड़ गया जिसके बाद राहुल व मित्र व माता-पिता शादी से इंकार कर रहे घर पर जाने पर जान मारने की धमकी दे रहे जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय के निर्देश पर जीयनपुर पुलिस ने युवती की तहरीर पर दुष्कर्म व दहेज प्रतिषेध अधिनियम व धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश में जीयनपुर पुलिस जूटी रही अपराध निरीक्षक अशोक दत्त त्रिपाठी ने 10 दिन बाद मंगलवार की सुबह 8ः45 पर आरोपित खलीलाबाद निवासी राहुल राय को लाटघाट पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया वहीं अभी मित्र और माता-पिता भी फरार हैं।