ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत आज कोतवाली पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

सघन वाहन चेकिंग अभियान नगर के गोलंबर, विट्ठल तिराहा ,विट्ठल चौराहा तथा शाहनिंदा चौमुहानी पर चेकिंग
अभियान चला। पुलिस द्वारा चार पहिया वाहनों की भी चेकिंग की गई। जिस चार पहिया वाहन में काली फिल्म लगी थी ,उसे पुलिस ने उतरवा दिया। दो पहिया वाहन के अंतर्गत बगैर हेलमेट ,जूता एवं पर्याप्त वाहन चलाने के साधन न होने पर पुलिस ने दो पहिया वाहनों का चालान किया। तहसील गोलंबर पर द्वितीय प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार चौधरी सदल बल पर्याप्त मात्रा में महिला व पुरुष आरक्षी उपस्थित रहे।