स्वतंत्र भारत फरिहा से पंकज पांडे की रिपोर्ट
विजय मौर्य पुत्र रामबहादुर मौर्य निवासी नकहरा खण्डो थाना सिगरामऊ जनपद जौनपुर ने थाना सरायमीर पर तहरीर दिया गया कि वादी व राहुल विश्वकर्मा पुत्र गिरजाशंकर मोटरसाइकिल से अपने बिमार दोस्त सुन्दरम वर्मा को देखने जीयनपुर गए थे। रात्रि में वापस आते समय संजरपुर थाना सरायमीर के पास से एक काले रंग की स्कार्पियो में सवार 4-5 व्यक्ति उतर कर स्वयं को एसओजी वाले बताकर वादी व राहुल को जबरन गाड़ी में बैठाने लगे, मौका पाकर राहुल किसी तरह भाग गया, लेकिन वादी को गाड़ी में बैठाकर एक व्यक्ति द्वारा असलहा सटाकर धमकाते हुए 100000/- रूपये की माँग की जाने लगी। फिर माधवन पूर्वांचल ढ़ाबा पर लेकर जाकर कमरे में बंद करके मारपीट कर वादी का मोबाईल व 2200/- रुपया निकाल लिया गया व अपनी स्कार्पियो गाड़ी में बैठाकर कुछ दूर ले जाकर लाकर उतार दिया गया। इस लिखित तहरीर के आधार पर सरायमीर पुलिस ने मु0अ0सं0- 237/23 धारा 364A बनाम स्कार्पियो नं0- UP 32 4141 व 4-5 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।





