यूपी एटीएस ने बिहार के मधुबन बैंक डकैती में शामिल महिला नक्सली सहित 5 को किया गिरफ्तार, जाने पूर्वांचल के:::::

लखनऊ । एटीएस ने महिला समेत 5 नक्सलियों को बलिया जनपद से मंगलवार को गिरफ्तार किया, यह सभी नक्सली पूर्वांचल में गतिविधियां बढ़ाने के लिए गोपनीय बैठक कर रहे थे, मुखबिर की सूचना पर सहतवार थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में मीटिंग के दौरान एटीएस ने गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार नक्सलियों में तारा देवी, राम मूरत, लल्लू राम, विनोद साहनी, व सत्य प्रकाश शामिल हैं, एटीएस ने इनके पास से प्रतिबंधित नाइन एमएम की पिस्टल, कारतूस के साथ ही माओवादी से संबंधित साहित्य दस्तावेज व मोबाइल बरामद किया है, एटीएस का कहना है कि यह नक्सली संगठन बिहार, यूपी और झारखंड के बॉर्डर के जिलों में नक्सली गतिविधियों का विस्तार करने की सूचना आ रही थी, यह संगठनों के माध्यम से देश के अंदर विद्रोह खड़ा करने की तैयारी में थे, गिरफ्तार सदस्य तारा देवी उर्फ मंजू उर्फ मनीषा ने लगभग 20 वर्षों से संगठन से जुड़ी थी, वह कई नक्सली घटनाओं में भी शामिल रही, वह नए लोगों को बरगला कर भर्ती कराती थी, और चंदा मांग
कर संगठन का कार्य देखती थी, यही नहीं चर्चित मधुबन बैंक डकैती कांड में तारा देवी ने नक्सलियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था, बता दें कि पहली बार नक्सलियों ने शहर में आकर अत्यधिक असलम से अंधाधुंध फायर करते हुए बैंक और बाजार में लूटपाट किया था, इसके बाद पुलिस ने तारा देवी व नक्सली सतीश उर्फ राम प्रवेश बैठा उर्फ रवि को गिरफ्तार किया था ।