बलिया । पकड़ी थाना पुलिस ने धारा 376 (2) (एन) भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ लल्लू राजभर पुत्र रामजी राजभर (निवासी गौरी, थाना पकड़ी, बलिया) को प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र यादव मय फोर्स ने पूर चट्टी के पास टंडवा जाने वाले मुख्य मार्ग से गिरफ्तार कर लिया हैै।

इस पर शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। इस मुकदमें में धारा 313 की बढ़ोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र यादव, कां. अशोक कुमार सिंह, अनुराग तिवारी, महिला कां. पूजा शर्मा, कां. चालक शैलेन्द्र यादव शामिल थे।