नरही बलिया ।स्वस्थ शरीर मानव जीवन की सबसे बड़ी जरूरत है,परंतु वर्तमान परिवेश के तनावपूर्ण माहौल में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इसी उद्देश्य से मानसिक स्वास्थ्य की पड़ताल हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरही पर शिविर का आयोजन किया गया।मशहूर मानसिक चिकित्सक डॉ अनुष्का सिंह ने क्षेत्र के रोगियों का परीक्षण कर उन्हे उचित मार्गदर्शन प्रदान किया।
सीएचसी प्रभारी डॉ साकेत बिहारी शर्मा ने बताया की वर्तमान परिवेश के तनावपूर्ण माहौल में आम जन को अपने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान देना अति आवश्यक है क्योंकि मानव शरीर में कई समस्याओं के पीछे मस्तिस्क का बड़ा योगदान है।आधुनिकता की अंधी दौड़ में मनुष्य का जीवन काफी जटिल और तनावपूर्ण हो चुका है जो कई गंभीर बीमारियों को जन्म देता है।इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है की समय समय पर मानसिक चिकित्सक से परामर्श लेते रहें।
इस मौके पर क्षेत्र से पहुंचे सैकड़ों लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।सीएचसी नरही के समस्त कर्मचारियों ने इसमें शामिल होकर शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।