बलिया।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में मेला-डे के अवसर पर दिनांक 21अगस्त2023 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। क्वीस कार्प लिमिटेड पार्टनर के द्वारा टाटा मोटर्स लखनऊ हेतु केवल महिला अभ्यर्थी ( लगभग 150 रिक्तियों के सापेक्ष) व्यवसाय मोटर मैके॰,फीटर,टर्नर,मशीनिस्ट ग्राइंडर, इंस्ट्रूमेंट मैकo, रेडियो,टीवी इत्यादि ट्रेडॊं से उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थी, जिनकी उम्र 18से23 वर्ष है,मेले में प्रतिभाग कर सकती हैं। टाटा कंपनी द्वारा मानदेय प्रतिमाह रू13605/-के साथ निःशुल्क डिप्लोमा इन माइक्रोट्रॉनिक दो वर्ष की अवधि के लिए कराया जायेगा। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए टाटा मोटर पंतनगर के लिये भी चयन किया जायेगा। यह रोजगार मेला बिल्कुल निःशुल्क है। यह जानकारी नोडल प्रधानाचार्य द्वारा मेले पर प्राप्त क्वीस कार्प॰लि° के जाब डिसक्रिप्शन के आधार पर दी गयी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.