स्वतंत्र भारत से वरुण सिंह, आजमगढ़। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष रहे अजय राय पूर्व विधायक को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाये जाने पर उत्साहित कांग्रेसियों ने जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में बाजे गाजे के साथ अबीर गुलाल उड़ाते हुये मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया और अजय राय के नियुक्ति पर उन्हें बधाइयां दी और शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा अजय राय के परिवार का कांग्रेस से बहुत पुराना नाता रहा है। इनके भाई अवधेश राय कांग्रेस से जुड़े रहे। इनके बड़े पिता श्रीनारायण राय 1969/70 में वाराणसी कांग्रेस के अध्यक्ष रहे। स्वयं अजय राय पांच बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने किसानों मजदूरों अधिवक्ताओं छात्रों के समर्थन में अनेक आंदोलन किये। 2015 में साधु संतों के आवाह्न पर प्रतिकार यात्रा के दौरान अजय राय सहित 81 लोगों के विरुद्ध प्रशासन ने मुकदमा दर्ज किया था जिसमें तमाम वर्तमान समय के मंत्री विधायक भी शामिल थे अजय राय को छोड़कर बाकी सभी लोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमें को वापस ले लिया। इसके बावजूद भी सरकार उन्हें झुका नहीं सकी। अजय राय के नियुक्ति से उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नया उत्साह है उनकी नियुक्ति पर आजमगढ़ कांग्रेस के तरफ से उन्हें बधाई और शीर्ष नेतृत्व का आभार। आगे आने वाले दिनों में यूपी कांग्रेस नयी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा, जिला महासचिव अजीत राय ने अजय राय को बधाई देते हुए कहा पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में दो दो बार मोर्चा लेने वाले अजय राय का संघर्षों का इतिहास है वह जमीन से जुड़े नेता हैं। कार्यकर्त्ताओं से सीधा संवाद करने वाले कुशल संगठक हैं। अजय राय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस एक नया मुकाम हासिल करेगी और तानाशाह भाजपा सरकार को आने वाले दिनों में परास्त कर सत्ता से बेदखल करेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह, एआईसीसी सदस्य कौशल कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय, रमेश राजभर, त्रिभुवन दुबे, मुन्नू यादव, जगदंबिका चतुर्वेदी ज्ञान राम आदि लोगों ने भी बधाई दी। इस मौके पर तेजबहादुर यादव, अजीत राय, रनबहादुर सिंह, कन्हैया कुमार राव, अमर बहादुर यादव, विशाल दुबे, सुनील सिंह, इम्तियाज अहमद, रविशंकर पाण्डेय, अंशुमाली राय, अंजली पाण्डेय, विवेक राय, नवनीत राय, प्रिंस सिंह राजपूत, प्रभुनाथ सिंह, आदित्य सिंह, शशिकान्त पाण्डेय, अशोक वर्मा आदि रहे।