आजमगढ़। थाना गम्भीरपुर पुलिस द्वारा गोकशी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उ0नि0 मुरारी मिश्र व उ.नि. राकेश चन्द त्रिपाठी मय हमराह सहित क्षेत्र में भ्रमणशील थे की सूचना प्राप्त हुई कि तियरी मनिराम हरिजन बस्ती के किनारे महुआ के पेड़ के नीचे एक पिकअप पर कुछ लोगों द्वारा प्रतिबंधित पशुओं को वध करने हेतु लाद रहे हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुँचकर 03 व्यक्तियों इरशाद अहमद, प्रवीन कुमार प्रजापति, खलीकुज्जमा उर्फ खालिक को समय करीब 04.30 बजे गिरफ्तार किया गया व 02 व्यक्ति निकले। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 अदद गोवंश (एक अदद बछड़ा, एक अदद गाय, एक अदद सांड़), खलीकुज्जमा के पास से एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 व 800 रुपये नगद तथा एक अदद मोबाइल फोन, एक पिकअप, एक कार बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु.अ.स. 279/23 धारा 3/5।/8 गोवध अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना गम्भीरपुर आजमगढ़, मु.अ.स. 280/23 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना गम्भीरपुर आजमगढ़ पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान न्यायालय किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.