नरही बलिया।अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नरही पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
विदित हो की नरही थाने के उपनिरीक्षक उमापति गिरी को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की रामापुर मोड़ के पास तीन लोग गोवंश लेकर बिहार जाने की फिराक में है।सूचना पर विश्वास कर जब पुलिस नियत जगह पहुंची तो तीन लोग तीन बछड़ों को क्रूरता पूर्वक मारते पीटते ले जा रहे थे।

उक्त तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बछड़ों को अपने कब्जे में ले लिया। जामातलाशी के दौरान इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर भी बरामद हुआ।मौके से तीन अभियुक्त गिरफ्तार हुए जिनके नाम क्रमशः पप्पू कुमार,अनिल खरवार,ओंकार राम निवासीगण बाघौना है।

गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को गोवध अधिनियम,पशु क्रूरता अधिनियम तथा आर्म्स एक्ट की धाराओं में निरुद्ध कर न्यायालय चालान कर दिया गया है।