ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण के निकट पर्यवेक्षण में 17 अगस्त को अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राम बहादुर चौधरी ने अपने हमराहीओं के साथ मुखबिर खास की सूचना पर माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 23 / 2023 धारा 147, 148 ,149, 302 34 भारतीय दंड विधान में वांछित अभियुक्त जफर उर्फ चंदा पुत्र मोहम्मद निवासी मुहम्दाबाद जनपद गाजीपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक राजीव कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव तथा थाना कोतवाली पुलिस बल उपस्थित रहे।