फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा करौजा में स्थित पोखरी संख्या 514/703 हे में स्थित है। जिसकी नीलामी के लिए चयन किया गया था जिसकी नीलामी 8 अगस्त को निर्धारित थी और नीलामी कर दी गई। इसकी सुचना प्राप्त होने पर ग्रामिणो में खलबली मच गई ग्रामीणों का कहना है की हम गांव वालों को कोई सूचना नही थी। षनिवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस की सूचना पर दर्जनों ग्रामीण नीलामी का विरोध करते हुए। तहसील दिवस प्रभारी उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें ग्रामीणों का कहना है। पूर्व में इस पोखरी की खुदाई कराई गई थी इस पोखरी दो ग्राम पंचायत के मध्य है। चुकी ग्रामीण अंचल होने के कारण नलकूप ना होने के कारण इसी पोखरी से सिंचाई करते है ग्रामीण पासुवो को नहलाने पानी पिलाने आदि में प्रयोग किया जाता है साथ ही कुम्हार इस पोखरी से मिट्टी निकाल मिट्टी का बर्तन आदि बनाते है। ऐसे में ग्रामीणों के सारी व्यवस्था पर पट्टा धारक रोक लगा देगा। जिससे गांव वासियों को काफी क्षति होगी। उक्त पोखरी की नीलामी निरस्त कराते गाँव की प्रमुख समस्या को समाप्त कराया जाये। गांव वासियों के शिकायती पत्र पर एसडीएम फूलपुर श्याम प्रताप सिंह ने नायब तहदीलदार को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। ग्रामीणों को न्याय संगत कार्य किया जाएगा। इस मौके पर सुमेर, रामकेवल प्रजापति, सभाजीत यादव, अभिषेक पांडे, फूलचंद यादव, राधेश्याम प्रजापति, राम अजोर, सतीराम प्रजापति,सहित अन्य उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.