सगड़ी, आजमगढ़। तहसील पर शनिवार को एसडीएम सगड़ी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 40 प्रार्थना पत्र पड़े जिनमें 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार को एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रार्थना पत्र देने वालों की लाइन लगी रही। वही समाधान दिवस पर 40 प्रार्थना पत्र पड़े। जिनमें 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वही इस दौरान जमीन से संबंधित ज्यादा प्रार्थना पत्र पड़े। वहीं पड़े प्रार्थना पत्र को लेकर एसडीएम सगड़ी ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। एसडीएम सगड़ी ने कहा कि आने वाली सभी प्रार्थना पत्रों पर गंभीरता पूर्वक निस्तारण किया जाए ताकि फिर उनकी समस्या ना रह जाए। वही एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता ने कहा कि मेरे द्वारा फरियादियों की समस्याओं का जल्द से जल्द विस्तारण किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से तहसीलदार साड़ी राजकुमार बैठा, नायब तहसीलदार शैलेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार माधवेंद्र सिंह, विद्युत् एसडीओ अखिलेश यादव, सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।