रिपोर्ट, सुरेंद्र विश्वकर्मा
जौनपुर में बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे के करीब एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, सूचना मिलते ही परिवार के लोग व पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया , और जांच में जुट गई है, मृतक नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नवापुर, गोसाईपुर का सतीश यादव है, वहीं मृतक की बेटी ने गांव की जगत के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है, बेटी का आरोप है कि मंगलवार को गांव के जगत ने पिता के साथ मारपीट की थी, और पिता ने बुधवार की सुबह थाने पर जाकर शिकायत किया था, इसी से नाराज जगत में हमारे पिता की हत्या कर दी, बता दें की सतीश अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था, सतीश के दो बेटे और दो
बेटियां हैं, जिसमें एक बेटे और एक बेटी की शादी हो चुकी है, सतीश खेती का कार्य करता था, इसके अलावा सतीश ने हाल ही में अपने नाम से पेट्रोल टंकी भी पास कराई थी, और गांव में ही पेट्रोल टंकी का निर्माण कर रहा था, घटना के बाद पूरे गांव, में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है, ताकि गांव में किसी प्रकार का बवाल न हो, वहीं एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।