वैशाली/हाजीपुर। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक भर्ती परीक्षा पहले दिन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। 24 अगस्त एवं 25 अगस्त को जिला के कुल 23 परीक्षा केंद्र पर हो रही है परीक्षा। सभी परीक्षा केंद्र पर दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है इसके अतिरिक्त प्रत्येक केंद्र के लिए अलग से एक जोनल दंडकारी भी प्रतिनियुक्ति हैं । प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 20-22 की संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे परीक्षा केंद्र के सभी कक्ष अच्छादित हैं। समाहरणालय सभागार में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां से पल-पल का रिपोर्ट लिया जा रहा है।नियंत्रण कक्ष में केंद्रीकृत व्यवस्था बनाई गई है जिससे परीक्षा केंद्र पर लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षा केंद्र की सभी गतिविधियों का अनुश्रवण किया जा रहा है। प्रभारी सचिव वैशाली जिला सह सचिव,वन एवं पर्यावरण विभाग बिहार सरकार, श्रीमती वंदना प्रेयसी ने जिला के कई परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर लिया जाएजा। प्रभारी सचिव के द्वारा नियंत्रण कक्ष में बैठकर भी सभी केन्द्रों की ली गई जानकारी। डीएम, एसपी, एडीएम, डीडीसी सहित सभी पदाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का किया भ्रमण। प्रथम सीटिंग 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय सीटिंग 3ः30 बजे से 5ः30 बजे तक चला। दोनों ही पारियों में परीक्षा प्रारंभ होने से 1 घंटे पूर्व तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र के आसपास 500 गज के दूरी में धारा 144 को लागू कराया गया है और इसे कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.