वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल/सीवान द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर तरवारा बाजार सीवान स्थित एसके टूर एंड ट्रेवल्स नामक दूकान पर छापा मारकर पर्सनल यूजर आईडी पर रेल ई-टिकट बना कर, उसके अवैध कारोबार में संलिप्त दूकानदार उपेंद्र कुमार तिवारी को कुल 04 अदद रेल ई टिकट, जिसकी कीमत रूपये 7905.80 तथा बड़ी संख्या में, उक्त पर्सनल यूजर आईडी पर बने ई-टिकटों के बुकिंग हिस्ट्री का विवरण के साथ गिरफ़्तार किया। इस छापे में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान के उप निरीक्षक/संजय कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह सहायक उप निरीक्षक/शैलेंद्र पांडेय, कांस्टेबल आबिद अली व कांस्टेबल अभिषेक कुमार भारती सहित रेलवे सुरक्षा बल सीवान पोस्ट के जवानों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम उपेंद्र कुमार तिवारी पुत्र स्वर्गीय हरिहर तिवारी ग्राम व पोस्ट तरवारा थाना जीबी नगर तरवारा जिला सिवान बिहार उम्र करीब 29 वर्ष के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सिवान पर मुकदमा अपराध संख्या 442/23 यूएस 143 रेल अधिनियम एस/वी उपेंद्र कुमार तिवारी गिरफ्तार व तारकेश्वर तिवारी उर्फ प्रीतम तिवारी फरार वांछित पर पंजीकृत किया गया। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सिवान द्वारा की जाएगी।