वाराणसी। रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल/सीवान द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर तरवारा बाजार सीवान स्थित एसके टूर एंड ट्रेवल्स नामक दूकान पर छापा मारकर पर्सनल यूजर आईडी पर रेल ई-टिकट बना कर, उसके अवैध कारोबार में संलिप्त दूकानदार उपेंद्र कुमार तिवारी को कुल 04 अदद रेल ई टिकट, जिसकी कीमत रूपये 7905.80 तथा बड़ी संख्या में, उक्त पर्सनल यूजर आईडी पर बने ई-टिकटों के बुकिंग हिस्ट्री का विवरण के साथ गिरफ़्तार किया। इस छापे में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान के उप निरीक्षक/संजय कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह सहायक उप निरीक्षक/शैलेंद्र पांडेय, कांस्टेबल आबिद अली व कांस्टेबल अभिषेक कुमार भारती सहित रेलवे सुरक्षा बल सीवान पोस्ट के जवानों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम उपेंद्र कुमार तिवारी पुत्र स्वर्गीय हरिहर तिवारी ग्राम व पोस्ट तरवारा थाना जीबी नगर तरवारा जिला सिवान बिहार उम्र करीब 29 वर्ष के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सिवान पर मुकदमा अपराध संख्या 442/23 यूएस 143 रेल अधिनियम एस/वी उपेंद्र कुमार तिवारी गिरफ्तार व तारकेश्वर तिवारी उर्फ प्रीतम तिवारी फरार वांछित पर पंजीकृत किया गया। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सिवान द्वारा की जाएगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.