रिपोर्ट, सुरेंद्र विश्वकर्मा, जौनपुर ‌। बंधवा बाजार स्थित कंचन बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को हाई स्कूल के एक छात्र ने प्रधानाचार्य से छुट्टी मांगी, जिससे नाराज होकर प्रधानाचार्य ने छात्र को घंटों धूप में खड़ा कर दिया, इसके बाद छात्र की तबीयत बिगड़ गई, और गेट पर ही उसकी मौत हो गई, इस मामले में छात्र के पिता की तारीफ पर स्कूल प्रबंधन को व प्रधानाचार्य के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर शुरू कर दिया है, बता दें कि सेमरहो गांव निवासी आयुष सरोज (16) पुत्र हीरालाल सरोज कंचन बालिका इंटर कॉलेज बंधवा बाजार में पढ़ता था, रोज के भांति आयुष शनिवार पढ़ने गया था, शाम करीब चार बजे स्कूल बंद होने पर वह साइकिल से घर लौट रहा था, जैसे ही वह स्कूल की गेट पर पहुंचा तभी गिर गया, स्कूल प्रशासन ने परिवार के लोगों को सूचना दी, परिजनों के पहुंचने से पहले आयुष की मौत हो गई, इसके बाद परिजन स्कूल प्रशासन के खिलाफ आक्रोशित हो उठे, नाराज लोगों ने शाम छह बजे बंधवा बाजार तिराहा पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया, प्रदर्शन के कारण मछलीशहर-जंघई मार्ग व बंधवा बाजार-जमालापुर मार्ग पर जाम लग गया, लोगों ने स्कूल प्रशासन व पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की, मौके पर मीरगंज, पंवारा, मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर थाने की फोर्स बुला ली गई है, प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों द्वारा तहरीर दी गई, इसके बाद मुकदमा पंडित किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, परिवार का आरोप है कि आयुष बुखार से पीड़ित था, उसने प्रधानाचार्य से छुट्टी मांगी थी, लेकिन घर न जाने देकर उसे स्कूल परिसर में घंटों खड़ा कर दिया गया, इससे उसकी तबीयत और बिगड़ गई। छुट्टी होने पर घर के लिए साइकिल से निकला और स्कूल गेट पर ही गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई, परिवार ने कहा कि आयुष को अगर समय पर छुट्टी मिल जाती, तो ऐसी घटना नहीं होती।