केराकत, जौनपुर। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत चंदवकस्थानीय न्यायपंचायत हरिहरपुर अन्तर्गत गोमती नदी के किनारे पुज्य संत कीनाराम बाबा के मठ चन्दवक जौनपुर मे भारत संचेतना अधिष्ठानम, (काशी) के तत्वावधान मे 08-14 सितंबर 2023 गंगा गोमती सई बरूणा नाद नदी जल संबाद एंव वृक्षारोपण अभियान के क्रम मे गोमती नदी के किनारे अघोर संत किनाराम मठ पर श्री रविशंकर सिंह के नेतृत्व मे श्री राम जनम सिंह पहलवान की अध्यक्षता मे नदी बचाओ जागरूकता अभियान एंव वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया । मुख्य अतिथि सु श्री शिप्रा पाठक वाटर वूमेन ने आवला का पौधरोपण कर विधिवत पूजन आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया वाटर वूमेन का भारत की नदियो पर एक करोण वृक्ष लगाने का संकल्प है इस संकल्प मे वो दस लाख पौध रोपित कर चूकी है पौधारोपण के साथ काशी की नदियो की अविरल धारा के लिए प्रयास कर रही है वाटर वूमेन ने कहा जीवन तभी सुरक्षित है जब तक नदिया स्वच्छ व सुरक्षित होगी । पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश। इस अवशर पर प्रकृति चिन्तक डा सुरेश कुमार ने भारतीय सनातन मुल्य परम्परा अध्यात्म संस्कृति से प्राण तत्व जल व नाद नदियो को जोड़ते हुए नदियो की स्वच्छता व जल बचाने हेतु लोगो को किया जागरूक, अध्यक्षीय वक्तव्य मे राम जनम सिंह पहलवान ने पौधारोपण करने पर जोर दिया । वाराणसी से आयी पशुपालन विभाग मे कार्य रत शुसमा सिंह आम आवला अर्जुन जामून नीबू पीपल का पौधारोपण कर वृछारोपण का दिया संदेश कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए पर्यावरणविद आनन्द प्रकाश ने गो वंश आधारित जहर मुक्त खेती अपनाने व पर्यावरण संरक्षण हेतु गाय माता तुलसी माता नीम माता गंगा गोमती माता धरती माता व अपनी माता की सेवा सुरक्षा का दिलाया सभी को संकल्प इस अवशर पर मुख्य रूप से डा रितेश पांडेय डा खुशबू पांडेय धीरज पाण्डेय आयुष्मान मैटरनिटी – सर्जिकल हॉस्पिटल चंदवक, अमन सेठ, सुशमा सिंह, रविशंकर छोटू आलोक दूबे सुन्दर डा आशीष सिंह ने स्वागत किया पूज्य पाद राजू बाबा जी ने धन्यवाद किया सैकड़ो ग्रामीण पर्यावरण प्रहरी उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.