केराकत,lजौनपुर। एनआईए की टीम में केराकत कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव में जा धमकी एक राजपूत परिवार के सदस्यों को घर से बाहर कर करीब 2 घंटे तक बहू बेटियों से पूछता चली इस जिले के पुलिस अधिकारी कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैंl माओवादी की फंडिंग जांच कर बिहार से एनआईए की टीम चार सदस्य बेड़ा गांव में पहुंची इससे पूर्व जिले के उच्च अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आग्रह किया l इसके बाद केराकत कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई l टीम केराकत कोतवाली पुलिस को साथ लेकर बेहड़ा गांव पहुंच गई करवाई अति गोपनी होने के कारण केराकत कोतवाली पुलिस को सरहद पर ही रोक दिया। सूत्रों के मुताबिक इस परिवार के घर के मुखिया की पुत्री के अकाउंट से भारी लेनदेन हुआ है मामला संदिग्ध होने पर जांच की गई।