– कुदरत का यह करिश्मा देखकर क्षेत्र के लोग हैरान
माहुल, आजमगढ़। फूलपुर तहसील के माहुल के एक निजी चिकित्सालय में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया जिससे परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है परिजन एवं चिकित्सालय के डॉक्टर एवं कर्मचारियों ने कहा कि यह कुदरत का करिश्मा ही है बताते चले कि पवई विकास खण्ड अंतर्गत मखदुमपुर गाँव निवासी आरती की शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व आजमगढ़ के ही कोहड़ा मैगना गाँव में आनंद राजभर के साथ हुई थी शादी के 3 वर्ष बाद गर्भावस्था के दौरान आरती अपने मायके मखदुमपुर आ गई। आरती की प्रसव पीड़ा होने पर उनके मायके वालों ने माहुल स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए जहां आरती ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया इसमें एक पुत्र और दो पुत्रियाँ हैं। बातचीत के दौरान डॉक्टर ने बताया कि इसे कुदरत का करिश्मा ही कहेंगे क्योंकि ऐसी घटनाएं हजारों महिलाओं में से किसी एक महिला के साथ होता है। फिलहाल जच्चा बच्चा सहित सभी सुरक्षित व स्वस्थ्य है।