ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर। जनपद के भांवरकोल थाना अंतर्गत पुलिस ने गड्ढा खुदवा कर नष्ट कर दिया।
मानीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष संख्या तीन मोहम्मदाबाद गाजीपुर के आदेश दिनांक 14 सितंबर 23 के क्रम में आज स्थानीय थाना अध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह की उपस्थिति में पंजीकृत अधिकारी अधिनियम के कुल 11 मुकदमे से संबंधित 109 लीटर अवैध शराब को गद्दा खुदवा कर नष्ट कर दिया गया। इसके लिए होमगार्ड सुखडेहरा निवासी मुन्ना खरवार, बदायूं निवासी राय बहादुर कुशवाहा, रामनिवास पासवान होमगार्ड उपस्थित रहे।