रसड़ा (बलिया) पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे मादक पदार्थ व अपराध के नियन्त्रण के क्रम मे रसडा कोतवाली पुलिस को एक मिली भारी सफलता जिसे 01नफर अभियुक्त को 01किलो150 ग्राम अवैध नाजायज गाजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपराध पर नियन्त्रण के लिए नित्य चेकिंग तलाशी गश्ती से कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम उपनिरीक्षक बंश बहादूर सिंह मय पुलिस टीम ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर प्रधान पुर पुल के पास से जंगबहादूर यादव 55 पुत्र चन्द्रिका यादव को 1किलो150 ग्राम नाजायज गाजा के साथ साथ विभिन्न धारा मे निरूद्ध् कर न्यायलय भेजा गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.