फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के झकहा स्थित गोदाम से लगभग 50 गैस सिलेंडर चोरी हो गया जानकारी होने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। कोतवाली क्षेत्र के अम्बारी के लिए हिंदुस्तान द्वारा गैस डीलर शिप की विज्ञप्ति निकाली थी। जिसमें लाटरी में अनामिका पुत्री स्व कंसराज शाहपुर कोतवाली फूलपुर का नाम निकला। अनिमिका ने फूलपुर कोतवाली के ग्राम झकहा गांव में अपनी गोदाम बनाई है और शोरूम लीलावती एचपी गैस सेंटर अम्बारी में बनवाया है। बीती रात किसी समय लीलावती एचपी गैस सेंटर की गोदाम में चोरी गोदाम के गेट का लाक छटकाकर कर खाली और भरा पचासों गैस सिलेंडर चोर चोरी कर ले गए। प्रोपराईटर अनामिका का भांजा अरविंद गोदाम पहुंचा। गेट खुला देखा अंदर से भरा सिलेंडर गायब है। जिसकी सुचना प्रोपराईटर अनामीका को दी। अनामिका द्वारा कोतवाली प्रभारी फूलपुर को अवगत कराया गया। चोरी की सुचना पर प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे एवं सीओ अनिल वर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर फॉरेंसिक एवं डाक स्कॉयड की टीम जाँच पड़ताल कर रही है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक फूलपुर गजानंद चौबे से पूछने पर बताया कि सिलेंडर चोरी होने की सुचना मिली है। मौके का निरीक्षण मेरे द्वारा किया गया है। जांच प्रक्रिया चल रही है अभी तक पीड़ित के द्वारा कोई लिखित शिकायत नही मिली है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.