रसड़ा (बलिया) जनता क्रांति पार्टी राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश चौहान के रेखहां स्थित आवास से शुक्रवार की रात चोरों ने नकदी सहित मोबाइल के साथ-साथ पार्टी के आवश्यक दस्तावेजों को चुरा लिया। पीड़ित कमलेश चौहान ने शनिवार को रसड़ा कोतवाली पुलिस पुलिस को तहरीर देकर चोरों का पता लगाने की मांग की है। तहरीर में कहा गया है कि जब वह खाना खाकर रात्रि 11 बजे घर का दरवाजा खोलकर सो रहे थे कि चोरों ने मोबाइल सहित अन्य सामानों की चोरी कर भाग निकले। तहरीर में कहा गया है कि इसके पूर्व भी पार्टी कार्यालय पकवाइनार से कुछ माह पूर्व प्रार्थी की बोलेरो गाड़ी व मोबाइल चोरी कर लिया गया जिसे काफी प्रयास के बाद पुलिस ने बरामद किया था।