– मुस्लिम समाज तेजी के साथ भाजपा से जुड़ रहा- राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी
सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर तहसील मुख्यालय के समीप राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने अवध चौपाल ढाबा का शुभारंभ किया। मुस्लिम युवकों से संवाद कार्यक्रम में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। मुस्लिम समाज तेजी के साथ भाजपा से जुड़ रहा है। जानकारी के अनुसार शनिवार को दिन में ढाई बजे राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर सगड़ी तहसील मुख्यालय के ऐप अवध ढाबा का किया शुभारंभ इस दौरान उन्होंने मुस्लिम युवकों के साथ संवाद कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि प्रदेश व केंद्र में डबल इंजन की सरकार मुस्लिम समाज व नौजवानों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है वहीं आजमगढ़ के मुबारकपुर में अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए हाल ही में मेले का आयोजन किया गया था इस दौरान उन्होंने कहा कि तेजी के साथ मुस्लिम समाज बीजेपी के साथ जुड़ रहा है घोड़ी उपचुनाव में 10 प्रतिषत मुसलमान ने भागीदारी की वहीं लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में फिर दोबारा भाजपा की सरकार बहुमत से बनेगी इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर मुस्लिम समाज को ठगने का आरोप लगाते हुए जमकर हमला किया वहीं नौजवानों से भाजपा से जुड़ने की अपील की इस दौरान मुख्य रूप से अवध चौपाल ढाबा के डायरेक्टर फहद खान, इस्माइल फारूखी अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, फरहान खान जिला मंत्री, मोहम्मद अरशद खान, आतिफ खान, फुरकान खान, वली खान, जैद खान सहित दर्जनों की संख्या में मुस्लिम नौजवान मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.