आजमगढ़ news-धर्म परिवर्तन कराकर निकाह की सूचना पर पहुंची पुलिस, लड़के लड़की को कोतवाली में लाकर जांच में जुटी पुलिस

– विदेश से सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती पहुंचते ही मंदिर में रचाई शादी
सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चांगीपुर ग्राम पंचायत में धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक युवती को थाने लाकर जांच में जुटी गई। विदेश से सोशल मीडिया पर दोनों की दोस्ती हुई थी। जानकारी के अनुसार मेराज अंसारी उम्र 25 वर्ष निवासी चंगईपुर सऊदी में रहकर नौकरी करता था जिससे माधुरी तिवारी उम्र 30 वर्ष निवासी बर्रा कानपुर से सोशल मीडिया से दोस्ती हुई धीरे-धीरे दोनों में सोशल मीडिया पर ही प्रेम पवन चढ़ा वही सऊदी से भारत में पहुंचते ही 19 अगस्त को कानपुर में मेराज ने माधुरी तिवारी के साथ मंदिर में विवाह किया वहीं माधुरी तिवारी की पूर्व में शादी हो चुकी थी जिसके पास एक तीन माह का बच्चा भी है अपने पति से न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। लगभग एक माह बाद अपने मूल निवास चंगईपुर में मेराज माधुरी व उसकी सहेली हिमानी शर्मा के साथ अपने घर पहुंचा इसके बाद विहिप के कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन करा कर निकाह करने की तैयारी की सूचना जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय को दी यादवेंद्र पांडे ने मौके पर पहुंचकर मेराज अंसारी व माधुरी तिवारी को लेकर थाने पर पहुंचे वहीं पुलिस ने माधुरी तिवारी की माता राम देवी व भाई गणेश को जानकारी दी और इस विषय में पूछताछ की जिन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में है। देर शाम तक दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी रही।