रिपोर्ट, आनंद गौड़ 
(सगड़ी) आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चंगईपुर गांव में धर्म परिवर्तन कराकर निकाह करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने लाकर जांच में जुट गई है, वहीं इस मामले में लड़की की माता-पिता ने इस शादी में अपनी सहमति जताई है, जानकारी के अनुसार मेराज अंसारी (25) निवासी चंगईपुर सऊदी में रहकर नौकरी करता था, जिससे माधुरी तिवारी (30) निवासी बर्रा कानपुर से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हो गई, और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, इसके बाद मेराज अंसारी सऊदी से सीधे अपने माशूका के पास पहुंच गया और शादी का प्रस्ताव रखा इसके बाद लड़की के माता-पिता की सहमति हो गई, और मेराज व माधुरी तिवारी ने 19 अगस्त को मंदिर में विवाह कर लिया, जानकारी के मुताबिक माधुरी तिवारी की पूर्व में शादी हो चुकी थी, जिसके पास एक तीन माह का बच्चा भी है, और उसका अपने पति से न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। शादी के लगभग एक माह बाद अपने मूल निवास चंगईपुर में मेराज माधुरी व उसकी सहेली हिमानी शर्मा के साथ अपने घर पहुंचा, इसके बाद विहिप के कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन करा कर निकाह करने की तैयारी की सूचना जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय को दी, यादवेंद्र पांडे ने मौके पर पहुंचकर मेराज अंसारी व माधुरी तिवारी को लेकर थाने पर पहुंचे, वहीं पुलिस ने माधुरी तिवारी की माता राम देवी व भाई गणेश को जानकारी दी, और इस विषय में पूछताछ की, जिन्होंने बताया कि उनकी जानकारी में यह शादी हुई है। बरहहाल देर शाम तक दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी रही।