प्रशासन द्वारा आई एस 191 गैंग मुख्तार अंसारी के प्रमुख सहयोगी की अवैध अतिक्रमित भूमि पर चला बुलडोजर।
अवैध अतिक्रमित भूमि की कीमत लगभग सवा करोड़ है।

अवैध अतिक्रमित भूमि की कीमत लगभग सवा करोड़ है।
ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के जनपद के थाना कोतवाली मोहम्मदाबाद अंतर्गत यूसुफपुर गंज कस्बा से अवैध अतिक्रमण भूमि को प्रशासन ने मुक्त कराया।
पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत अवैध तरीके से धन भू संपत्ति व अचल संपत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अंतर प्रांतीय गैंग 191 दोष सिद्ध माफिया मुख्तार अंसारी का प्रमुख सहयोगी तथा पूर्व में उसका प्रतिनिधि रह चुका मिसबाहुद्दीन अंसारी पुत्र सलाउद्दीन अंसारी के द्वारा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के नाम जीवकोपार्जन हेतु आवंटित पोखरा सिंघाड़ा बोलने वाली भूमि को अवैध तरीके से अपने बाहुबल पर यूसुफपुर गंज स्थित करीब पांच मंडा 10 विश्वा भूमि मां रशीदा खातून के नाम रजिस्ट्री कराकर कब्जा करके एफ एच ए स्कूल की चाहर दिवारी बनाकर व गेट लगाकर बलपूर्वक भूमि को कब्जा कर लिया गया था ।जिसे आज 17 सितंबर 23 को उप जिला अधिकारी आशुतोष कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी, क्षेत्राधिकार हितेंद्र कृष्ण तथा सर्किल पुलिस बल के साथ कब्जा मुक्त कराया गया ।बताते चले कि भूमि की कीमत लगभग एक करोड़ 13 लख रुपए बताई जा रही है।