माहुल, आजमगढ़। नगर पंचायत के सिद्ध पीठ दक्षिणमुखी काली चौरा मन्दिर पर रविवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत साफ सफाई का कार्यक्रम आयोजित करने के उपरांत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना किया गया, और माँ काली से उनके स्वस्थ रहने की कामना किया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक मंडल महामंत्री माहुल हरिकेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह, जिला मंत्री दिलीप सिंह, विमलेश पाण्डेय, विष्णु पाण्डेय, बृजेश मौर्य, धरणीधर पाण्डेय एवं समस्त क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।