रसडा (बलिया) देश के योजस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 73वे जन्म दिवस पर भाजपा आई टी संयोजक विधानसभा रसड़ा अविनाश सोनी के नेतृत्व एवं भाजपा नेता प्रवीण सिंह जी के अध्यक्षता में अमर शहीद भगत सिंह इण्टर कालेज, रसड़ा में वृक्षारोपण किया गया एवं गगनभेदी नारों के साथ यशस्वी प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु होने की कामना की गयी साथ ही विश्व के निर्माणकर्ता प्रभु विश्वकर्मा पूजन की समस्त जनमानस को बधाई दिया गया । प्रधानमंत्री के जन्म दिन वृक्षारोपण कार्य मे
मुख्य रूप से पश्चिमी मंडल अध्यक्ष वेदप्रकाश सिंह रिंकू, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष निखिल बाल्मिकी त्रिपाठी,मंगल सिंह, दयाशंकर विद्यार्थी, राहुल खरवार,सोनु दूबे, जितेन्द्र कुमार,सलमान भाई,नियाज सर,पंकज उपाध्याय सर, विक्रम सिंह, ध्रुव जी सोनी,राजा सोनी, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा, जितेन्द्र कुमार सर पिंटू चौहान ,सुजीत चौधरी,राम जी सिंह सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।