मऊ। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर नगर के सहादतपुरा स्थित प्रकाश हास्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर मे रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर व लोकसभा प्रभारी देवेन्द्र सिंह और जिलाध्यक्ष नूपूर अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस दौरान सैकड़ो लोगों का चेकअप किया गया वही 13 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि जिले मे जिलापंचायत अध्यक्ष मनोज राय द्वारा लोगों की सेवा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्ददिन के अवसर पर चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया है वह काफी सराहनीय है। एक कार्यकर्ता के तौर पर अपने नेता के जन्मदिन पर जनता की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होने सभी रक्तदान करने वाले लोगो के उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर अस्पताल के डायरेक्टर डा० मनीष कुमार राय ने सभी का स्वागत और अभिनन्दन किया। इस दौरान मुख्य रूप से जिले के प्रभारी देवेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष नूपूर अग्रवाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डा० अजय सिंह, पंकज राजभर, अखिलेश राय, डा० जयदेव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहें।