रसडा (बलिया) स्थानीय नगर के मथुरा पीजी कालेज रसड़ा के वर्तमान उपाध्यक्ष प्रत्याशी छात्र सरफराज ने सैकडो छात्र छात्राओ के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र विधायक निधि से बन रहे स्कूल कैम्पस मे वातानुकूलित शौचालय का निर्माण अधूरा पडा है। जिसे पूर्ण निर्माण कराने के लिए, पी जी कालेज के प्राचार्य को मांग पत्र दिया है। पत्र मे लिखा है कि शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा पडा है उसका निर्माण यथा शीघ्र कराया जाय। पत्र मे लिखा है कि कालेज प्रशासन द्वारा बिगत विधायक निधि से स्वीकृत वातानुकूलित शौचालय का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया किन्तु किन् परिस्थितियो के चलते शौचालय का निर्माण पूर्ण नही हो पाया है। अभी तक अधूरा पडा है जिससे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ को शौचालय निर्माण न होने से परेशानियो का सामना करना पड रहा है आप से निवेदन है कि अधूरे पडे वातानुकूलित शौचालय का निर्माण कार्य यथा शीघ्र कराने के लिए व्यवस्था कर निर्माण कराने की कृपा करे। जिस पर स्कूल के प्राचार्य द्वारा क्षेत्रीय विधायक को छात्र- छात्राओ के हस्ताक्षर युक्त ददिये गये। प्रतिवेदन पत्र संलग्न करते हुए वातानुकूलित शौचालय निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक को माग पत्र प्रेषित करते हुए महाविद्यालय मे वातानुकूलित शौचालय निर्माण जो अधूरा पडा है उसे पूर्ण कराने की मांग की।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.