ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में देव शिल्पीकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से संपन्न हुई। बताया जाता है कि नगर क्षेत्र के प्रत्येक भाग में भगवान विश्वकर्मा की फोटो को रखकर पूजा की गई। इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि इस बार कोलकाता से मूर्तिकार नहीं आए थे ।जिसकी वजह से नागरिकों ने देव शिल्पिकर भगवान विश्वकर्मा की फोटो को ही रखकर पूजा अर्चना की। जनपद के थानों में भी पुलिस बल द्वारा अस्त्र-शास्त्र की पूजा अर्चना की गई ।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने भी पुलिस लाइन अंतर्गत अस्त्र-शस्त्रों की पूजा कर भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक ने पूजा के अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को बधाई दी। दूसरी तरफ फलों के दामों में काफी उछाल आया। इसका मुख्य कारण तीज त्यौहार था जिसको लेकर बाजार में महिलाओं की काफी भीड़ देखी गई।