संवाददाता जयप्रकाश
भांवरकोल गाज़ीपुर । स्थानीय स्थान क्षेत्र अंतर्गत कावन गांव में आकाश से बिजली की चपेट में आने से 55 वर्षीय सावित्री देवी उर्फ राधिका देवी पत्नी स्वर्गीय राम प्रवेश की मौके पर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के समय विधवा सावित्री पासवान अपनी बकरियों को लेकर बीती शाम रविवार को गांव के उत्तर छोर सिवान में चराने गई थी। इसी बीच समय लगभग 5 बजे शाम को विद्युत चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। इससे बचने के लिए सावित्री देवी ने बगल में लगे बांस खूंटी में जाकर छुप गई। इसी बीच वह आकाशीय बिजली के चपेट में आ गई। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह खबर किसी तरह परिजनों के पास पहुंची। रोते ,बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। मृतका के तीन बेटी जो शादीशुदा हैं और दो पुत्र हैं बड़े पुत्र राधेश्याम और छोटे पुत्र ऋषि जिनके साथ सावित्री देवी रहकर गुजर बसर करती थी। इसकी सूचना जब भावरकोल पुलिस को लगी तब शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर गाजीपुर मर्चरी हाउस में रखवा दिया गया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि उनके दो पुत्र बाहर रहते हैं। सूचना दे दी गई है आने के बाद इसकी तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई होगी।