केराकत, जौनपुर। उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने केराकत कस्बे स्थित ग्राम सरोज बड़ेवर (जो की केराकत में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला ग्राम है), उसका स्थलीय निरीक्षण किया गया। नदी का स्तर देखा गया एवं ग्रामवासियो से सुरक्षा की दृष्टिगत बात चीत की गई। सभी को नदी से दूर रहने, को सचेत रहने, बच्चों पशुओं को नीचे न जाने देने की हिदायत दी गई एवं क्षेत्रीय लेखपाल, पंचायत सहायक,किसी भी अप्रिय स्थिति में चौकी को सूचित करने को भी कहा गया। नदी का बहाव सामान्य है एवं कोई भी जनहानि, पशुहानी नही हुई है।