सगड़ी, आजमगढ़। अजमतगढ़ कस्बा में साहेब जी कृपा आभूषण केंद्र का विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर गुरु साहिब जी ने फीता काटकर आभूषण केंद्र का शुभारंभ किया। जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन में 12 बजे अजमतगढ़ कस्बा के जीयनपुर मार्ग पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पारस सोनकर के छोटे भाई राज सोनकर ने नवीन प्रतिष्ठान साहेब जी कृपा आभूषण केंद्र खोला जिसका बिहार से आए हुए गुरु साहेब जी ने विधि विधान पूर्वक नवीन प्रतिष्ठान पर पूजन अर्चन कर फीता काटकर शुभारंभ किया इस दौरान नगर पंचायत के दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे वही कस्बा में नवीन प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर खुशी का इजहार किया इस दौरान राज सोनकर ने बताया कि आभूषण केंद्र पर गुणवत्ता व शुद्धता के साथ सभी प्रकार के आभूषण उपलब्ध हैं। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पारस सोनकर, हरिप्रसाद, मुसाफिर, अच्छे लाल, लल्लन, संजय सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।