ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर।जनपद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बलुआ तपेशाह के राजस्व गांव अमलाख मौजे में आज बारह वर्षीय बालक की विजली की जद में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है दिन के लगभग ग्यारह बजे जब यह घटना घटी उस समय उसके माता-पिता घर के बाहर खेत में कार्य करने गये थे।घर में वह और उसकी दो छोटी बहनें ही थी। विनोद यादव भोजन करने के लिए थाली में खाना लेकर चौकी पर बैठकर खाने से पहले सोचा कि पहले से ही बगल में रखे टेबुल फैन को अपनी ओर सेट कर ले। दुर्भाग्यवश ज्योंही फैन को पकड़ा उसी समय विजली भी आ गई और कहीं से कटा तार से उससे छू गया और मौत का शिकार हो गया।उसी समय उसकी दोनों छोटी बहनें कहीं से आ गई और भाई को मरे देखकर चिल्लाने लगी जिससे आस पास के लोग और माता पिता भी आ गये। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर आ
गई। पंचनामे के बाद पोस्ट मार्टम के लिए उसके शव को पुलिस ने भेज दिया।माता रिंकी देवी, बहनें ब्यूटी व नीतू का रो रोकर बुरा हाल था। विनोद यादव अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था और वह कक्षा चार में पढता था।