ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के विकासखंड कार्यालय मोहम्मदाबाद के सभा भवन में एक सभा का आयोजन लगभग 10 बजे किया गया।इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत दिव्यांगजन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विकासखंड अंतर्गत 89 गांव से दिव्यांगजन उपस्थित हुए थे ।वर्ष 2023- 24 के चयनित दिव्यांगजन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण किया गया ,जो लाभार्थी उपस्थित नहीं थे उन लाभार्थियों को घर पर स्वीकृति पत्र प्राप्त हो जाएगा ।इस क्रम में आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त की धनराशि उनके बैंक खाते में चली जाएगी। इस अवसर पर 50 दिव्यांगजन उपस्थित थे। सभी को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। विकासखंड अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि जो लोग उपस्थित नहीं है उनके घर पर स्वीकृति पत्र भेज दिया जाएगा ।इस अवसर पर डी सी एन आर एल एम गोपाल कृष्ण चौधरी ,विकासखंड अधिकारी कमलेश सिंह ,सहायक पंचायत अधिकारी रवि प्रकाश यादव व विकासखंड के सभी सचिव व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।