फूलपुर, आजमगढ़। थाना फूलपुर पुलिस द्वारा चोरी के वाहन के साथ 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार 18 सितम्बर उ0नि0 रज्जन द्विवेदी मय हमराह व उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला मय हमराह को सूचना मिली कि चोरी की गाडी से 06 लोग अवैध असलहा कारतूस के साथ पलिया माफी पुलिया की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर उ0नि0 रज्जन द्विवेदी मय हमराह व उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला मय हमराह के साथ पलिया माफी पुलिया पर बैरियर लगाकर चेकिगं प्रारम्भ की गयी कुछ देर बाद बोलेरो वाहन आता हुआ दिखायी दिया जिसे रोका गया तो वाहन रूकते ही 04 व्यक्ति बोलेरो का दरवाजा खोलकर मौके से फरार हो गये तथा चालक वेद प्रकाश गौतम पुत्र जवाहर लाल साकिन सण्डीला थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ उम्र 33 वर्ष व उसके बगल मे बैठे अवधेश गुप्ता पुत्र स्व0 वीरेन्द्र गुप्ता निवासी ताला थाना कन्धई हनुमानगंज जनपद प्रतापगढ़ उम्र 44 वर्ष पलिया माफी पुलिया से समय करीब 23.40 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त वेद प्रकाश गौतम के पास से 01 कट्टा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतुस 315 बोर बरामद हुआ जिसके विरुध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 412/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तो वेद प्रकाश गौतम, अवधेश गुप्ता, पाँचू, सोनू भारती, गोविन्द नोना, विक्रम के विरुध मु0अ0स0 411/23 धारा 41/411/473 भादवि पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान न्यायालय किया गया।