ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। जनपद के शहर कोतवाली अंतर्गत हत्या के प्रयास को मारपीट का केस दर्ज करने वाले जनपद के शहर कोतवाल को महंगा पड़ गया। बताते चलें की एम एल सी विशाल सिंह चंचल ने इस मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस की कार्रवाई के प्रति पुलिस अधीक्षक को सूचित किया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शहर कोतवाल ने हत्या के प्रयास के मामले को मात्र मारपीट का केस दर्ज किया था। एम एल सी ने पीड़ित के कंधे का ऑपरेशन करवाया और कंधे में घुसी गोली को निकलवाया। यह घटना एक सप्ताह पहले की थी। जब पीड़ित के कंधे से गोली निकाल ली गई तो पुलिस महकमे में काफी हड़कंप मच गया ।इस पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शहर कोतवाल तेज बहादुर सिंह और गोरा बाजार चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ।थाना प्रभारी कासिमाबाद आशेष नाथ सिंह को शहर कोतवाल के पद पर स्थानांतरित कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने एसपी सिटी के नेतृत्व में जांच भी बैठा दी। इस संदर्भ को लेकर शहर में काफी चर्चा है।