फूलपुर, आजमगढ़। हापुड़ की घटना को लेकर फूलपुर बार एसोसिएशन द्वारा अनवरत हड़ताल जारी है। पिछले दिनों संघ की बैठक भी हुई। इसमें लाठीचार्ज के आरोपी अधिकारियो और कर्मचारियों पर कार्यवाही के लिए वकीलों ने आंदोलन को रफ्तार देने के लिए कमर कस ली है। 21 सितंबर को संभावित महा सम्मेलन में अधिक से अधिक तहसील और जिले के अधिवक्ता पदाधिकारी के शामिल होने की उम्मीद है अब अधिवक्ता आर पार की लड़ाई के मूड में है। 29 अगस्त को प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में हापुड़ बार संघ की हड़ताल अब भी जारी है। कुछ अधिवक्ता भले ही अब लंबी खीच रही हड़ताल से सहमत न हो लेकिन एसोसिएसन ने इस आंदोलन को रफ्तार देने की पूरी तैयारी कर ली है। फूलपुर बार एसोसिएसन के अध्यक्ष लालचंद यादव ने बताया कि आजमगढ़ में 21 सितंबर को होने वाले महासम्मेलन में बैठक द्वारा लिए जाने वाले निर्णय के बाद अगली रणनीत बनाई जाएगी।