– ताबड़तोड़ चोरी से लोगो मे दहशत
अम्बारी, आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खांजहापुर और सजई में ताबड़तोड़ चोरी से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है। बीती रात सजई में लगभग 10 हजार नगदी से डेढ़ लाख रुपये का कीमती सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया है। सोमवार की बीती रात फूलपुर कोतवाली के सजई निवासी राजेश मौर्य पुत्र बाबूराम मौर्य के घर मे छत के रास्ते चोरों ने घर मे नीचे उतर कर कमरे में रखी आलमारी में से लगभग 10 हजार नगदी समेत डेढ़ लाख रुपये का आभूषण चोर उठा ले गए। सुबह जगने पर परिवार जनों को चोरी की घटना पता चला। पीड़ित राजेश मौर्य का कहना है कि चोरों ने आलमारी में रखे लगभग 10 हजार रुपये नगद के अलावा सोने की अंगूठी, कान की 3 जोड़ी बाली, नाक की नथुनी और कील, दो जोड़ी पायजेब, पायल, बिछियां, मीना आदि कीमती सामानों को चोर उठा ले गए। पीड़ित राजेश ने बताया सूचना पर 112 नम्बर और अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुँचे थे। इसके एक दिन पहले रविवार की बीती रात खांजहापुर में अनिता सिंह पत्नी कोमल सिंह के घर पर चोरों ने धावा बोला था, जिसमे लगभग 4 लाख रुपये का आभूषण चोरों ने चुराया था। ताबड़तोड़ चोरी की घटना से लोगो मे दहशत व्याप्त हो गया है। वही लगातार चोर पुलिस को चुनौती दे रहे है।