केराकत, जौनपुर। तहसील क्षेत्र केग्राम अहान, ब्लॉक मुफ्तीगंज, स्थित कंपोजिट माध्यामिक विद्यालय, अहान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।जहां मिड डे मील के तहत परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता, बरतनों की साफ सफाई, रसोईघर, कक्षाओं की स्थिति, बच्चों का करकुलम, डेस्क टेबल की व्यवस्था, बच्चों के मानसिक विकास का स्तर , शिक्षकों की उपस्थिति, शौचालय की स्थिति आदि का जायज़ा लिया गया। एवं हैडपंप की बोरिंग एवं पानी के शुद्धिकरण हेतू ब्लॉक मुफ्तिगंज को निर्देशित किया गया।