पवई, आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी मंडल मैगना के कार्यकर्ताओं द्वारा नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष लालगंज सूरज श्रीवास्तव के मंडल में प्रथम आगमन को लेकर स्वागत समारोह की तैयारी की बैठक को लेकर कार्यक्रम की योजना बनाई गई, इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं को अलग अलग प्रकार की जिम्मेदारी देकर स्वागत की रणनीति बनाई गई, इस बैठक के मुख्य अतिथि डॉ अशेष कुमार पाण्डेय ने कहा कि नवनिर्वाचित लालगंज की भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव का कार्य करता ऐतिहासिक स्वागत करेंगे, श्री पांडे ने कहा कि सभी कार्यकर्ता स्वागत की तैयारी में जान से जुट जाए, अगर कार्यकर्ताओं को किसी चीज की आवश्यकता हो तो हमें तुरंत बताएं उसको पूरा किया जाएगा। संचालन मंडल प्रभारी इन्द्रपति सेवक व बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार अग्रहरि ने किया। इस दौरान अजय गुप्ता, विजय गुप्ता, विद्यानन्दन, कंचन भारती, चन्द्रकान्त राजभर, पारस पाण्डेय, राजेश यादव, घनश्याम यादव, कमलेश सिंह, लालजीत यादव, दयाशंकर, सहादुर राजभर आदि उपस्थित रहे।