ब्यूरो प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर।कोतवाली क्षेत्र के परसा गांव निवासी विमल कुमार राय पुत्र श्रीपत राय उम्र लगभग 50 वर्ष की आज तड़के सुबह लगभग 6 बजे चार पहिया वाहन के धक्का लगने से बुरी तरह घायल हो गए । इसकी सूचना मिलते ही परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हुई । इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विमल कुमार राय अपने खेत में पानी भर कर आ रहे थे और ज्यों ही सड़क पर चढ़े कि बलिया के तरफ से मुहम्मदाबाद जा रही चार पहिया वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे घटनास्थल पर वे गिर पड़े। सूचना पाकर परिजन मोहम्मदाबाद अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक विमल कुमार राय के दो पुत्र हैं जिसमें निर्भय कुमार और आनंद कुमार राय है। पत्नी उषा राय का रोते रोते बुरा हाल है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। सूचना पाते ही मौके पर उपनिरीक्षक दयाराम मौर्य सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।